Search

ITI Limited रायबरेली ने इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

ITI: ITI">https://www.itiltd.in/raebareli">ITI

Limited, रायबरेली ने डिप्लोमा इंजीनियर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक के लिए कुल 40 रिक्त पदों की वैकेंसी निकाली है.  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 मार्च 2021 तक ITI Limited की अधिकारिक वेबसाईट https://www.itiltd.in">https://www.itiltd.in">https://www.itiltd.in

के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन देने की प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरा कर पायेंगें. उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें: HCL">https://lagatar.in/hcl-recruitment-for-the-post-of-assistant-foreman-and-mining-vacancysoon-apply/34980/">HCL

ने असिस्टेंट फोरमैन और माइनिंग मेट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

पोस्ट डिटेल

  • मैकेनिकल इंजीनियर - 29 पोस्ट
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 07 पोस्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर - 04 पोस्ट

आयु सीमा

उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा 18 मार्च 2021 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. सरकार के नियमानुसार ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल और ST/SC कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छुट दी जायेगी.

क्वालीफकेशन डिटेल

आवेदन देने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10 वीं कक्षा में उतिर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही कैंडीडेट्स के पास तीन साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा डिग्री भी होनी जरूरी है. जेनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों का इंजीनियरिंग डीग्री में कम से कम 60% मार्कस होना अनिवार्य है. वहीं ST/SC के उम्मीद्वारों को 55% मार्कस होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीद्वारों के डिप्लोमा में आए नंबर के आधार पर सार्टलिस्ट कर लिखित परिक्षा में बुलाया जाएगा और उम्मीद्वारों का फाइनल सेलेक्शन लिखित परिक्षा और डिप्लोमा में आए नंबर के आधार पर ही होगा.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आवेदन देने के लिए ITI लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट">https://www.itiltd.in">

https://www.itiltd.in

पर 18 मार्च 2021 से पहले आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को ऑनलाइन जमा किये गये सारे दस्तावेज और आवेदन की हार्ड कॉपी को स्पीड पोस्ट करना भी अनिवार्य है. हार्ड कॉपी जमा किये बिना उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए नहीं बुलाया जायेगा. इसे भी पढ़ें: गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-high-court-vacancies-on-various-posts-apply-soon/35044/">गुजरात

हाईकोर्ट ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Follow us on WhatsApp